Bare Acts

धारा 25 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम | Section 25 SRA In hindi | Section 25 Specific Relief Act

धारा 25 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम — व्यवस्थापनों के निष्पादन हेतु कतिपय पंचाटों एवं वसीयती निदेशों पर पूर्ववर्ती धाराओं का लागू होना –

संविदाओं के बारे में इस अध्याय के उपबंध, पंचाटों पर, जिन पर माध्यस्थम् और सुलह अधिनियम, 1996 ( 1996 का 26)  लागू नहीं होता एवं किसी विशिष्ट व्यवस्थापन के निष्पादन हेतु  किसी इच्छापत्र (विल) या क्रोडपत्र में निदेशों पर लागू होंगे।


Section 25 Specific Relief Act —  Application of preceding sections to certain awards and testamentary directions to execute settlements —

The provisions of this Chapter as to contracts shall apply to awards to which 1[the Arbitration and Conciliation Act, 1996 (26 of 1996)], does not apply and to directions in a will or codicil to execute a particular settlement.


धारा 25 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम