धारा 28 आईटी एक्ट 2000- उल्लंघनों का अन्वेषण करने की शक्ति —
(1) नियंत्रक या उसके द्वारा इस निमित्त प्राधिकृत कोई अधिकारी इस अधिनियम, तदद्धीन बनाए गए नियमों या विनियमों के उपबंधों के किसी भी उल्लंघन का अन्वेषण करेगा ।
(2) नियंत्रक या उसके द्वारा इस निमित्त प्राधिकृत कोई अधिकारी वैसी ही शक्तियों का प्रयोग करेगा जो आय -कर अधिनियम, 1961 (1961 का 43) के अध्याय 13 के अधीन आय-कर प्राधिकारियों को प्रदत्त हैं और ऐसी शक्तियों का प्रयोग उस अधिनियम के अधीन अधिकथित सीमाओं के अधीन रहते हुए करेगा|
Section 28 IT Act 2000 – Power to investigate contraventions —
(1) The Controller or any officer authorised by him in this behalf shall take up for investigation any contravention of the provisions of this Act, rules or regulations made thereunder.
(2) The Controller or any officer authorised by him in this behalf shall exercise the like powers which are conferred on Income-tax authorities under Chapter XIII of the Income-tax Act, 1961 (43 of 1961), and shall exercise such powers, subject to such limitations laid down under that Act.