Bare Acts

धारा 28 महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम | 28 Sexual Harassment of Women at Workplace Act in hindi

धारा 28 महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम अधिनियम का किसी अन्य विधि के अल्पीकरण में  होना– 

इस अधिनियम के उपबंध, तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि के उपबंधों के अतिरिक्त होंगे, न कि उनके अल्पीकरण में। 


28 Sexual Harassment of Women at Workplace Act – Act not in derogation of any other law-

The provisions of this Act shall be in addition to and not in derogation of the provisions of any other law for the time being in force.