धारा 30 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 — नियम –
(1) राज्य सरकार इस अधिनियम के प्रयोजनों को कार्यान्वित करने के लिए नियम, पूर्व प्रकाशन के पश्चात् बना सकेगी ।
(2) इस अधिनियम के अधीन बनाये गये समस्त नियम, उनके यथासम्भव शीघ्र विधान सभा के पटल पर रखे जायेंगे ।