Bare Acts

धारा 31 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 | धारा 31 आईटी एक्ट 2000 | Section 31 IT Act 2000 in hindi

धारा 31 आईटी एक्ट 2000 – प्रमाणकर्ता प्राधिकारी अधिनियम आदि के अनुपालन को सुनिश्चित करेगा.

प्रत्येक प्रमाणकर्ता प्राधिकारी यह सुनिश्चित करेगा कि उसके द्वारा नियोजित या अन्यथा नियुक्त प्रत्येक व्यक्ति अपने नियोजन या नियुक्ति के दौरान इस अधिनियम या उसके अधीन बनाए गए नियमों, विनियमों और किए गए आदेशों के उपबंधों का पालन करता है ।


Section 31 IT Act 2000 – Certifying Authority to ensure compliance of the Act, etc–

Every Certifying Authority shall ensure that every person employed or otherwise engaged by it complies, in the course of his employment or engagement, with the provisions of this Act, rules, regulations and orders made thereunder.

धारा 31 आईटी एक्ट 2000