Bare Acts

धारा 32 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 | धारा 32 आईटी एक्ट 2000 | Section 32 IT Act 2000 in hindi

धारा 32 आईटी एक्ट 2000 –अनुज्ञप्ति का संप्रदर्शन

प्रत्येक प्रमाणकर्ता प्राधिकारी अपनी अनुज्ञप्ति को उस परिसर के उस सहजदृश्य स्थान पर जिसमें वह अपना कारबार करता है, संप्रदर्शित करेगा ।


Section 32 IT Act 2000 – Display of licence–

Every Certifying Authority shall display its licence at a conspicuous place of the premises in which it carries on its business.