Bare Acts

धारा 35 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम | Section 35 SRA In hindi | Section 35 Specific Relief Act

धारा 35 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम — घोषणा का प्रभाव —

इस अध्याय के अधीन की गई घोषणा केवल वाद के पक्षकारों, उनके माध्यम से दावा करने वाले व्यक्तियों क्रमशः पर और जहाँ पक्षकारों में से कोई न्यासी हों, उन व्यक्तियों पर जिनके लिये, यदि घोषणा की दिनांक को अस्तित्व में होते तो ऐसे पक्षकार न्यासी होते, आबद्धकर है।


Section 35 Specific Relief Act — Effect of declaration —

A declaration made under this Chapter is binding only on the parties to the suit, persons claiming through them respectively, and, where any of the parties are trustees, on the persons for whom, if in existence at the date of the declaration, such parties would be trustees.

धारा 35 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम