Bare Acts

धारा 7 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम | Section 7 SRA In hindi | Section 7 Specific Relief Act

धारा 7 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम —विनिर्दिष्ट जंगम संपत्ति का प्रत्युध्दरण

विनिर्दिष्ट जंगम सम्पत्ति के कब्जे का हकदार कोई व्यक्ति, सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 द्वारा उपबंधित रीति में उसका प्रत्युद्धरण कर सकेगा । 

स्पष्टीकरण 1-– कोई न्यासी इस धारा के अधीन जंगम सम्पत्ति के कब्जे के लिये वाद ला सकेगा जिसके फायदाप्रद हित का वह व्यक्ति हकदार हो जिसके लिए वह न्यासी है।

स्पष्टीकरण 2– जंगम सम्पत्ति के वर्तमान कब्जे का कोई विशेष या अस्थायी अधिकार इस धारा के अधीन किसी वाद का समर्थन करने हेतु पर्याप्त है।


Section 7 Specific Relief Act — Recovery of specific movable property —

A person entitled to the possession of specific movable property may recover it in the manner provided by the Code of Civil Procedure, 1908 (5 of 1908).



Explanation 1.–A trustee may sue under this section for the possession of movable property to the beneficial interest in which the person for whom he is trustee is entitled.

Explanation 2.–A special or temporary right to the present possession of movable property is sufficient to support a suit under this section.



धारा 7 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम