Bare Acts

सीआरपीसी की धारा 266 | 266 CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 266 — परिभाषाएँ —

इस अध्याय में —

(क) “निरुद्ध” के अन्तर्गत निवारक निरोध के लिए उपबंध करने वाली किसी विधि के अधीन निरुद्ध भी है;

(ख) “कारागार” के अन्तर्गत निम्नलिखित भी हैं–

(i) कोई ऐसा स्थान जिसे राज्य सरकार ने, साधारण या विशेष आदेश द्वारा, अतिरिक्त जेल घोषित किया है;

(ii) कोई सुधारालय, बोर्स्टल-संस्था या इसी प्रकार की अन्य संस्था ।


266 CrPC in hindi– Definitions —

In this Chapter – 

(a) “detained” includes detained under any law providing for preventive detention;

(b) “prison” includes

(i) any place which has been declared by the State Government, by general or special order, to be a subsidiary jail;

(ii) any reformatory, Borstal institution or other institution of a like nature.

सीआरपीसी की धारा 266 266 CrPC in hindi