धारा 32 आईटी एक्ट 2000 –अनुज्ञप्ति का संप्रदर्शन —
प्रत्येक प्रमाणकर्ता प्राधिकारी अपनी अनुज्ञप्ति को उस परिसर के उस सहजदृश्य स्थान पर जिसमें वह अपना कारबार करता है, संप्रदर्शित करेगा ।
Section 32 IT Act 2000 – Display of licence–
Every Certifying Authority shall display its licence at a conspicuous place of the premises in which it carries on its business.