Bare Acts

धारा 27A एनडीपीएस एक्ट | धारा 27A नारकोटिक्स एक्ट | Section 27A NDPS Act in Hindi

धारा 27A एनडीपीएस एक्ट — अवैध व्यापार का वित्त पोषण करने और अपराधियों को संश्रय देने के लिए दंड –

जो कोई, प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः, धारा 2 के खंड (viiiक) के उपखंड (i) से उपखंड (v) तक में विनिर्दिष्ट किसी क्रियाकलाप का वित्तपोषण करने में या पूर्व वर्णित क्रियाकलापों में से किसी क्रियाकलाप में लगे किसी व्यक्ति को संश्रय देने में संलग्न होगा, वह कठोर कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष से कम की नहीं होगी किंतु जो बीस वर्ष तक की हो सकेगी, और जुर्माने से भी, जो एक लाख रुपए से कम का नहीं होगा किंतु जो दो लाख रुपए तक हो सकेगा, दंडनीय होगा :

परंतु न्यायालय, ऐसे कारणों से जो निर्णय में लेखबद्ध किए जाएंगे; दो लाख रुपए से अधिक का जुर्माना अधिरोपित कर सकेगा ।


Section 27A NDPS Act — Punishment for financing illicit traffic and harbouring offenders.–

Whoever indulges in financing, directly or indirectly, any, of the activities specified in sub-clauses (i) to (v) of 2[ clause (viiib) of section 2] or harbours any person engaged in any of the aforementioned activities, shall be punishable with rigorous imprisonment for a term which shall not be less than ten years but which may extend to twenty years and shall also be liable to fine which shall not be less than one lakh rupees but which may extend to two lakh rupees:



Provided that the court may, for reasons to be recorded in the judgment, impose a fine exceeding two lakh rupees

धारा 27A एनडीपीएस एक्ट धारा 27A एनडीपीएस एक्ट