Bare Acts

धारा 27B एनडीपीएस एक्ट | धारा 27B नारकोटिक्स एक्ट | Section 27B NDPS Act in Hindi

धारा 27B एनडीपीएस एक्ट — धारा 8क के उल्लंघन के लिए दंड –

जो कोई, धारा 8क के उपबंध का उल्लंघन करेगा, ऐसी अवधि के, जो तीन वर्ष से कम की नहीं होगी, किन्तु जो दस वर्ष तक की हो सकेगी, कठोर कारावास से दंडनीय होगा और जुर्माने के लिए भी दायी होगा ।


Section 27B NDPS Act — Punishment for contravention of section 8A. —

Whoever contravenes the provision of section 8A shall be punishable with rigorous imprisonment for a term which shall not be less than three years but which may extend to ten years and shall also be liable to fine.

धारा 27B एनडीपीएस एक्ट