Bare Acts

धारा 22 परिसीमा अधिनियम | धारा 22 लिमिटेशन एक्ट | Section 22 Limitation Act in hindi

धारा 22 परिसीमा अधिनियम — चालू रहने वाले भंग और अपकृत्य-

किसी चालू रहने वाले संविदा-भंग या चालू रहने वाले अपकृत्य की दशा में एक नया परिसीमा काल उस समय के दौरान प्रतिक्षण चलना आरम्भ होता रहता है जिसमें, यथास्थिति, ऐसा भंग या ऐसा अपकृत्य चालू रहे ।


Section 22 Limitation Act —  Continuing breaches and torts–

In the case of a continuing breach of contract or in the case of a continuing tort, a fresh period of limitation begins to run at every moment of the time during which the breach or the tort, as the case may be, continues.

धारा 22 परिसीमा अधिनियम