Bare Acts

धारा 8 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम | Section 8 SRA In hindi | Section 8 Specific Relief Act

धारा 8 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम — कब्जा धारण करने वाले व्यक्ति का, जो स्वामी के नाते नहीं है, अव्यवहित कब्जे के हकदार व्यक्तियों को परिदत्त करने का दायित्व-

कोई व्यक्ति जिसका जंगम सम्पत्ति की किसी विशिष्ट वस्तु पर कब्जा या नियंत्रण है, जिसका वह स्वामी नहीं है, उसके अव्यवहित कब्जे के हकदार व्यक्ति को उसे परिदत्त करने के लिये, निम्नलिखित किन्हीं भी दशाओं में, विनिर्दिष्टतः बाध्य किया जा सकेगा :-

(क) जब दावाकृत वस्तु प्रतिवादी द्वारा वादी के अभिकर्ता या न्यासी के रूप में धारित हो;

(ख) जब धन के रूप में प्रतिकर, दावाकृत वस्तु की हानि के लिये वादी को यथायोग्य अनुतोष प्रदान नहीं करता हो;

(ग) जब उसकी हानि द्वारा कारित वास्तविक नुकसान को अभिनिश्चित करना अत्यंत कठिन हो; 

(घ) जब दावाकृत वस्तु का कब्जा वादी से दोषपूर्वक अन्तरित कराया गया हो । 

स्पष्टीकरण — जब तक और जहाँ तक तत्प्रतिकूल साबित न किया जाए, न्यायालय, इस धारा के खण्ड (ख) या खण्ड (ग) के अधीन दावाकृत जंगम सम्पत्ति की किसी वस्तु की बाबत् उपधारणा करेगा —

(क) कि धन के रूप में प्रतिकर, दावाकृत वस्तु की हानि के लिये वादी को यथायोग्य अनुतोष प्रदान नहीं करेगा, या, यथास्थिति;

(ख) कि उसकी हानि द्वारा कारित वास्तविक नुकसान को अभिनिश्चित करना अत्यंत कठिन होगा ।


Section 8 Specific Relief Act —  Liability of person in possession, not as owner, to deliver to persons entitled to immediate possession —

Any person having the possession or control of a particular article of movable property, of which he is not the owner, may be compelled specifically to deliver it to the person entitled to its immediate possession, in any of the following cases:–


(a) when the thing claimed is held by the defendant as the agent or trustee of the plaintiff;
(b) when compensation in money would not afford the plaintiff adequate relief for the loss of the thing claimed;


(c) when it would be extremely difficult to ascertain the actual damage caused by its loss;


(d) when the possession of the thing claimed has been wrongfully transferred from the plaintiff.



Explanation.–Unless and until the contrary is proved, the court shall, in respect of any article of movable property claimed under clause (b) or clause (c) of this section, presume–



(a) that compensation in money would not afford the plaintiff adequate relief for the loss of the thing claimed, or, as the case may be; धारा 8 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम


(b) that it would be extremely difficult to ascertain the actual damage caused by its loss

धारा 8 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम धारा 8 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम धारा 8 विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम