Bare Acts

IPC की धारा 171F | धारा 171F भारतीय दण्ड संहिता | IPC Section 171F In Hindi

IPC की धारा 171F — निर्वाचन में असम्यक् असर डालने या प्रतिरूपण के लिए दण्ड –

जो कोई किसी निर्वाचन में असम्यक् असर डालने या प्रतिरूपण का अपराध करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि एक वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से दण्डित किया जाएगा।

अपराध का वर्गीकरण–इस धारा के अधीन अपराध, असंज्ञेय, जमानतीय, अशमनीय और प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है|

IPC Section 171F — Punishment for undue influence or personation at an election –

Whoever commits the offence of undue influence or personation at an election shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to one year or with fine, or with both.

IPC की धारा 171F IPC 171F IN HINDI