Kanoon Mitra

Bare Acts

IPC की धारा 228 | धारा 228 भारतीय दण्ड संहिता | IPC Section 228 In Hindi

IPC की धारा 228 — न्यायिक कार्यवाही में बैठे हुए, लोक-सेवक का साशय अपमान या उसके कार्य में विघ्न –

जो कोई किसी लोक-सेवक का उस समय, जबकि ऐसा लोक-सेवक न्यायिक कार्यवाही के किसी प्रक्रम में बैठा हुआ हो, साशय कोई अपमान करेगा या उसके कार्य में कोई विघ्न डालेगा, वह सादा कारावास से, जिसकी अवधि छह मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो एक हजार रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से दण्डित किया जाएगा।

अपराध का वर्गीकरण–इस धारा के अधीन अपराध, असंज्ञेय, जमानतीय, अशमनीय, और अध्याय 26 के उपबंधों के अधीन रहते हुए, उस न्यायालय द्वारा विचारणीय है जिसमें अपराध किया गया है |

IPC Section 228 — Intentional insult or interruption to public servant sitting in judicial proceeding –

Whoever intentionally offers any insult, or causes any interruption to any public servant, while such public servant is sitting in any stage of a judicial proceeding, shall be punished with simple imprisonment for a term which may extend to six months, or with fine which may extend to one thousand rupees, or with both.

IPC की धारा 228
All In One Legal Drafts