Bare Acts

सीआरपीसी की धारा 135 | 135 CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 135 :- जिस व्यक्ति को आदेश संबोधित है वह उसका पालन करेगा या कारण दर्शित करेगा —

वह व्यक्ति जिसके विरुद्ध ऐसा आदेश दिया गया है।

(क) उस आदेश द्वारा निदिष्ट कार्य उस समय के अन्दर और उस रीति से करेगा जो आदेश में विनिर्दिष्ट है,अथवा

(ख) उस आदेश के अनुसार हाजिर होगा और उसके विरुद्ध कारण दर्शित करेगा।


135 CrPC in hindi :- Person to whom order is addressed to obey or show cause —

The person against whom such order is made shall :

(a) perform, within the time and in the manner specified in the order, the act directed thereby; or

(b) appear in accordance with such order and show cause against the same.

सीआरपीसी की धारा 135 135 CrPC in hindi