Bare Acts

धारा 27 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम | Section 27 prevention of corruption act in hindi | Section 27 PC Act in hindi

धारा 27 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम — अपील एवं पुनरीक्षण.–

इस अधिनियम के प्रावधानों के अधीन रहते हुए, दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (1974 का 2) द्वारा प्रदत्त अपील एवं पुनरीक्षण के अधिकार, उच्च न्यायालय द्वारा जहां तक संभव हो प्रयुक्त किए जाएंगे, और विशेष न्यायाधीश का न्यायालय उस उच्च न्यायालय की स्थानीय अधिकारिता का सत्र न्यायाधीश समझा जाएगा।


Section 27 prevention of corruption act — Appeal and revision —

Subject to the provisions of this Act, the High Court may exercise, so far as they may be applicable, all the powers of appeal and revision conferred by the Code of Criminal Procedure, 1973 (2 of 1974) on a High Court as if the court of the special Judge were a court of Session trying cases within the local limits of the High Court.

धारा 27 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम