मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 216 :- कठिनाइयों को दूर करने की शक्ति
(1) यदि इस अधिनियम के उपबंधों को प्रभावी करने में कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो केन्द्रीय सरकार, राजपत्र में प्रकाशित आदेश द्वारा, इस अधिनियम के उपबंधों से सुसंगत ऐसे उपबंध कर सकेगी जो उसे कठिनाई को दूर करने के लिए आवश्यक या समीचीन प्रतीत होते हैं :
परन्तु ऐसा कोई आदेश इस अधिनियम के प्रारंभ की तारीख से तीन वर्ष की अवधि की समाप्ति के पश्चात् नहीं किया जाएगा।
(2) इस धारा के अधीन किया गया प्रत्येक आदेश, बनाए जाने के पश्चात् यथासंभव शीघ्र, संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखा जाएगा ।
216 of MV Act 1988 :- Power to remove difficulties –
(1) If any difficulty arises in giving effect to the provisions of this Act, the Central Government may, by order published in the Official Gazette, make such provisions, not inconsistent with the provisions of this Act as appear to it to be necessary or expedient for removing the difficulty :
Provided that no such order shall be made after the expiry of a period of three years from the date of commencement of this Act.
(2) Every order made under this section shall, as soon as may be after it is made, be laid before each House of Parliament.
मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 216 मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 216 मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 216 मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 216