हमारा कानून

IPC mcq in hindi | भारतीय दंड संहिता mcq | Indian penal code mcq in hindi

IPC mcq in hindi | भारतीय दंड संहिता mcq | Indian Penal Code mcq in hindi

Results

-

#1. वधू को जलाने का अपराध किस धारा में परिभाषित है ?

#2. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 73 के अन्तर्गत एकान्त परिरोध की अधिकतम सीमा कितनी

#3. अपराध का दुष्प्रेरण निम्नलिखित के द्वारा संस्थापित हो सकता है

#4. भारतीय दण्ड संहिता में सामूहिक बलात्संग के अपराध के लिए दण्ड उपबन्धित है-

#5. हत्या सहित डकैती के अपराध का दण्ड भा.दं.सं. की किस धारा में उपबन्धित है ?

#6. Z ने x को Y की हत्या के लिए उकसाया। x ऐसा करने से मना कर देता है । Z ने क्या अपराध किया है ?

#7. "अयुक्त संभोग" (Illicit Intercourse) का आशय है

#8. मि. सोहन एक कोमलवय के शिशु की मृत्युकारित करने के आशय से उसे एक निर्जन स्थान में छोड़ देता है। भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में वह उत्तरदायी होगा ?

#9. 'अपने सेवक 'ख' के माध्यम से अपने मित्र को एक मोबाइल फोन भेजता है । सेवक उस फोन को अपने घर ले जाता है और उसका कुछ समय तक उपयोग करता है । 'ख' ..... के अपराध का दोषी है

#10. निम्न के संबंध में केवल तैयारी भी अपराध है

#11. A B की जमीन पर बिना 'B' की सहमति के इस नियत से पेड़ काटता है कि वह उसे घर ले जाए | A ने क्या अपराध किया है ?

#12. 'क' 'य' को दबोच लेता है और 'य' के कपडे में से 'य' का धन और आभूषण 'य' की सम्मति के बिना कपटपूर्वक निकाल लेता है, ऐसा करने में 'य' का स्वेच्छया सदोष अवरोध कारित करता है । 'क' ने की है

#13. भारतीय दण्ड विधान के तहत प्रवंचना आवश्यक तत्व है

#14. जो कोई भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376, धारा 376(क) या धारा 376(घ) के अधीन पूर्व में दोषसिद्ध किया जा चुका है और वह उक्त धाराओं में से किसी के अधीन दोबारा दोषसिद्ध किया जाता है, तब वह दण्डित किया जाएगा ?

#15. पत्नी असाध्य रोग से पीड़ित है, वह अपने पति से उसे जहर देने की मांग करती है । पति के द्वारा पत्नी को पीड़ा एवं कष्ट से मुक्त करने हेतु सद्भावनापूर्वक जहर दे दिया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप पत्नी की मृत्यु हो जाती है । पति के द्वारा किया गया कार्य

#16. 'ए' एवं 'बी' तलवार धारण कर ‘एक्स' के मकान में उसकी हत्या कर देने के आशय सहित गए। 'ए', 'एक्स' पर हमला करता है और उसकी मृत्यु कारित कर देता है । भा.द.सं. की धारा, जिसके अंतर्गत अपराध का 'बी' दोषी

#17. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 511 प्रदान करती है

#18. द्विविवाह विधि लागू नहीं होती जहाँ

#19. छल से सम्बन्धित प्रावधानों को भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में समझाया गया है ?

#20. हत्या एवं मानव वध में किस वाद में अंतर स्थापित किया गया ?

Finish