Results
-
#1. दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित धाराओं में से किस धारा में निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है ?
#2. पीड़ित की परिभाषा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा ..... में दी गई है।
#3. गिरफ्तारी की प्रक्रिया तथा गिरफ्तार करने वाले अधिकारों के कर्त्तव्य दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा ....... में दिए गए हैं।
#4. दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत, किसी भी अपराध का संज्ञान लेने की परिसीमा काल 3 वर्ष होगा
#5. यदि संक्षिप्त विचारण के तहत अभियुक्त को दोषी ठहराया जाता है तब उसे दण्ड दिया जा सकेगा।
#6. यदि धारा 376 भा.द.सं. के अंतर्गत कोई अपराध कारित किया गया है तो सूचना महिला पुलिस अधिकारी द्वारा किस धारा के अंतर्गत अभिलिखित की जायेगी :
#7. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 311ए मजिस्ट्रेट को सशक्त करती है
#8. निम्न में से कौन धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत भरण-पोषण प्राप्त करने का अधिकारी नहीं है?
#9. दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के तहत एक मजिस्ट्रेट स्थानीय अन्वेषण के लिए निर्देश जारी कर सकता है?
#10. धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अधीन प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट व्यक्ति को भरण-पोषण के लिए मासिक भत्ता दिए जाने का आदेश दे सकता है, जो उसके हो
#11. सभी चिकित्सालय, चाहे शासकीय या निजी, ऐसिड अटेक एवं बलात्संग की पीड़ित को निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवं चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध कराने के लिए कर्त्तव्यबद्ध है :
#12. अभियुक्त अभिवाक् सौदेबाजी (प्ली बारगेनिंग) के लिए आवेदन कर सकता है यदि अभिकथित रूप से उसने –
#13. दण्ड प्रक्रिया संहिता के अधीन परिसीमा-काल प्रारंभ होगा
#14. परिवाद पर मजिस्ट्रेट किसी अपराध का संज्ञान ले सकता है यदि उसकी राय में -
#15. कार्यपालक मजिस्ट्रेट अभ्यासिक अपराधियों से सदाचार के लिए प्रतिभूति की मांग दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा ...... में कर सकता है ।
#16. जहां अभियुक्त ने दोषी होने का अभिवचन किया है और ऐसे अभिवचन पर वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा दोषसिद्ध किया गया है, वहां
#17. प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट दण्डादेश दे सकता है -
#18. धारा 321 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कौन अभियोजन प्रकरण वापस ले सकता है?
#19. जब विचारण भा.द.वि. की धारा 376 के अपराध से संबंधित है तब विचारण यथासंभव पूरा किया जायेगा
#20. जुर्माना देने में व्यतिक्रम होने पर कारावास अधिनिर्णित किया जा सकता है –
Finish