हमारा कानून

घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम mcq |Domestic violence Act mcq in hindi

घरेलू हिंसा mcq

Results

-

#1. घरेलू हिंसा अधिनियम के अधीन सक्षम न्यायालय से अभिप्रेत है

#2. घरेलू नातेदारी से अभिप्राय दो व्यक्तियों के बीच की ऐसी नातेदारी से है जो

#3. इस अधिनियम के प्रयोजनों हेतु कोई आश्रय गृह किसी अधिसूचना द्वारा आश्रय गृह के रूप में अधिसूचित किया जाएगा

#4. अधिनियम के अनुसार निवास स्थान आदेश से अभिप्रेत

#5. अधिनियम के अनुसार रिस्पॉन्डेन्ट (प्रत्यर्थी) से अभिप्रेत है, कोई वयस्क पुरुष

#6. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 का उद्देश्य है

#7. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 पारित हुआ था

#8. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अनुसार सरंक्षण अधिकारी से अभिप्रेत है

#9. घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम, 2005 का विस्तार है

#10. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई

#11. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अनुसार अभिरक्षा आदेश से अभिप्रेत है

#12. घरेलू हिंसा अधिनियम के अधीन सक्षम न्यायालय द्वारा किया गया कोई आदेश प्रवर्तनीय होगा

#13. अधिनियम के अनुसार संरक्षण आदेश से अभिप्रेत है

#14. मजिस्ट्रेट द्वारा घरेलू हिंसा से व्यथित व्यक्ति द्वारा अवगत व्ययों और सहन की गई हानियों को पूरा करने के लिए व्यथित व्यक्ति को संदाय करने हेतु प्रत्यर्थी को दिया गया आदेश कहलाता है

#15. मजिस्ट्रेट से अभिप्राय ऐसे क्षेत्र में अधिकारिता का प्रयोग करने वाले मजिस्ट्रेट से है, जिसमें

#16. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अनुसार बालक से अभिप्रेत है

#17. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 में कुल अनुसूचियाँ है

#18. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अनुसार मजिस्ट्रेट से अभिप्रेत है

#19. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अनुसार घरेलू घटना की रिपोर्ट से अभिप्रेत है

#20. घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम, 2005 के अनुसार "व्यथित व्यक्ति" से अभिप्रेत है

#21. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आता हैं

#22. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अनुसार घरेलू हिंसा से अभिप्रेत है

#23. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 में कुल धाराएं है

#24. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 प्रवृत्त हुआ-

#25. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के अनुसार प्रतिकर आदेश से अभिप्रेत है

Finish

 

आइये जानते है की घरेलू हिंसा क्या है?

घरेलू हिंसा mcq- शारीरिक दुर्व्यवहार अर्थात शारीरिक पीड़ा, अपहानि या जीवन या अंग या स्वास्थ्य को खतरा या लैगिंग दुर्व्यवहार अर्थात महिला की गरिमा का उल्लंघन, अपमान या तिरस्कार करना या अतिक्रमण करना या मौखिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार अर्थात अपमान, उपहास, गाली देना या आर्थिक दुर्व्यवहार अर्थात आर्थिक या वित्तीय संसाधनों, जिसकी वह हकदार है, से वंचित करना,मानसिक रूप से परेशान करना ये सभी घरेलू हिंसा कहलाते हैं।

इस क़ानून के तहत घरेलू हिंसा के दायरे में अनेक प्रकार की हिंसा और दुर्व्यवहार आते हैं। किसी भी घरेलू सम्बंध या नातेदारी में किसी प्रकार का व्यवहार, आचरण या बर्ताव जिससे  आपके स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवन, या किसी अंग को कोई क्षति पहुँचती है, या  मानसिक या शारीरिक हानि होती है, घरेलू हिंसा है।

इसके अलावा घरेलू सम्बन्धों या नातेदारी में, किसी भी प्रकार का

  • शारीरिक दुरुपयोग (जैसे मार-पीट करना, थप्पड़ मारना, दाँत काटना, ठोकर मारना, लात मारना इत्यादि),
  • लैंगिक शोषण (जैसे बलात्कार अथवा बलपूर्वक बनाए गए शारीरिक सम्बंध, अश्लील साहित्य या सामग्री देखने के लिए मजबूर करना, अपमानित करने के दृष्टिकोण से किया गया लैंगिक व्यवहार, और बालकों के साथ लैंगिक दुर्व्यवहार),
  • मौखिक और भावनात्मक हिंसा ( जैसे अपमानित करना, गालियाँ देना, चरित्र और आचरण पर आरोप लगाना, लड़का न होने पर प्रताड़ित करना, दहेज के नाम पर प्रताड़ित करना, नौकरी न करने या छोड़ने के लिए मजबूर करना, आपको अपने मन से विवाह न करने देना या किसी व्यक्ति विशेष से विवाह के लिए मजबूर करना, आत्महत्या की धमकी देना इत्यादि),
  • आर्थिक हिंसा ( जैसे आपको या आपके बच्चे को अपनी देखभाल के लिए धन और संसाधन न देना, आपको अपना रोज़गार न करने देना, या उसमें रुकावट डालना, आपकी आय, वेतन इत्यादि आपसे ले लेना, घर से बाहर निकाल देना इत्यादि), भी घरेलू हिंसा है।

 

घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम mcq

घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम वस्तुनिष्ठ प्रश्न

quizz on domestic violence act in hindi

https://hi.wikipedia.org/wiki/