हमारा कानून
Menu
हमसे जुड़े
प्रतिभा किसी एक माञ का अधिकार नहीं है, यह हर किसी के भीतर छिपी होती है, बस जरूरत होती है एक मौके की। हममें से बहुत से लोगों को वह मौका नहीं मिल पाता है कि वह अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को बाहर ला सके। ये मौका अब आपके पास है कानून मित्र को अबतक आपने पढा और सराहा है जिसके लिये हम आपके आभारी हैं, लेकिन अब आप भी कानून मित्र का हिस्सा बन सकते हैं हम आपको सादर आमंत्रित करते हैं कि आप हमारे साथ ब्लॉगिंग करें और अपने अन्दर छिपे लेखन प्रतिभा को डिजिटल स्वरुप प्रदान करे –
हमें गेस्ट पोस्ट भेजने से पहले कुछ बातें जान लें-
- हम केवल हिन्दी भाषा में भेजी गयी गेस्ट पोस्ट स्वीकार करेगें।
- गेस्ट पोस्ट कोई भी कर सकता है। ब्लॉगर, हाउस वाइफ, स्टूडेंट ,अधिवक्ता आदि |
- गेस्ट पोस्ट में दी गयी जानकारी खुद आपके शब्दों में लिखी होनी चाहिये। यदि पोस्ट मे दी गयी जानकारी किसी बुक से , इंटरनेट से, किसी वेबसाइट से या किसी ब्लॉग से लिया गया है तो उसका संदर्भ (रेफरेंस ) अवश्य डाले | बिना संदर्भ के लेख स्वीकार नही किये जायेंगे |
- यदि अपना परिचय भी पोस्ट के साथ प्रकाशित करने के इच्छुक हैं तो अपने बारे में संक्षिप्त जानकारी, अपना फाेटो और सोशल मीडिया प्रोफ़ाइलों के लिंक भी हमें अवश्य भेजें।
- यदि आप अपना ब्लॉग चलाते हैं तो उसका लिंक भी हमें अवश्य भेजें।
- गेस्ट पोस्ट से आप अपनी पहचान बना रहें हैं इसलिये गुणवत्ता पर अवश्य ध्यान दें।
- जो पोस्ट या जानकारी आप हमें दे उसे अन्य कहीं और प्रकाशित न करें।
- आपकी पोस्ट का प्रकाशित करने का अन्तिम निर्णय कानूनमित्र.कॉम का होगा।
- गेस्ट पोस्ट प्रकाशन के एवज में किसी प्रकार का अनुदान या भत्ता नहीं दिया जायेगा।
इन विषयों पर आप हमें गेस्ट पोस्ट भेजें –
- कानूनमित्र पर आप हमें कानून से संबंधित विषयो पर गेस्ट ब्लॉग भेज सकते है। आप हमें निचे दिए गए विषयो पर गेस्ट ब्लॉग भेज सकते है।
- कानून से संबंधित समसामयिक विषयो पर।
- कानून से संबंधित विषय जैसे-संबिधान ,हिन्दू विधि ,मुस्लिम विधि , श्रम विधि ,दंड विधि ,दंड प्रक्रिया विधि , सिविल विधि आदि पर हमें लेख भेज सकते है।
- “कृपया ध्यान दे न्यायालय एवं न्यायाधीश की अवमानना से संबंधित विषयों पर कोई भी लेख (ब्लॉग ) स्वीकार नहीं किया जयेगा।”
गेस्ट पोस्ट कैसे भेजें –
आप हमें [email protected] गेस्ट पोस्ट भेज सकते हैं।
आप गेस्ट पोस्ट हमें लिखित (हैण्ड रिटेन ) या एम0एस0वर्ड, या गूगल डॉक्स मे टाइप कर ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।
गेस्ट पोस्ट से सम्बन्धित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये आप हमें [email protected] के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते है