हमारा कानून

विबंध और उपधारणा में अंतर | Difference between estoppel and presumption in hindi

विबंध और उपधारणा में अंतर

विबंध और उपधारणा में अंतर

 

विबंध क्या है ? (what is estoppel?):-

विबंधन को अंग्रेजी में ‘ एस्टापल’ कहते हैं जो कि फ्रेंच भाषा के शब्द ‘एस्टाप’अंग्रेजी शब्द ‘स्टॉप’ से बना है जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘रोकना’।

लार्ड कोक के अनुसार,”जहां कि व्यक्ति के स्वयं का कार्य या स्वीकृति उसके मुंह को बंद कर देती है कि वह सत्य को अभी कथित या अभिवचन कर सके, वह  विबंधन है। भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 115 में विबंधन के नियम के बारे में कहा गया है।

उपधारणा (Presumption) क्या है ?

उपधारणा एक विधिक नियम है कि जो व्यक्ति एक निश्चित तथ्य को साबित कर देगा या स्वीकृत हो जाएगा तो उस तथ्य से यह एक निश्चित उपधारणा की जाएगी अर्थात किसी दूसरे तथ्य के अस्तित्व की उप धारणा उस तथ्य को साबित करने वाले के पक्ष में कर ली जाती है।

 

विबंध और उपधारणा में अंतर:- 

विबंध(Estoppel) उपधारणा(Presumption)
1. विबंध(Estoppel) एक अयोग्यता है, जिसके द्वारा किसी व्यक्ति को अपने पूर्व कथन के विपरीत करने से रोक दिया जाता है। 1. उपधारणा एक विधि का नियम है जिसके अंतर्गत किन्ही ज्ञात तथ्यों के आधार पर अज्ञात तथ्यों के बारे में अनुमान किया जाता है।
2. विबंध सिर्फ दीवानी मामलों में लागू होता है। 2. उपधारणा दीवानी तथा अपराधिक दोनों मामलों में लागू होती है।
3. विबंध सदैव अखंडनीय होता है। 3. उपधारणा खंडनीय तथा अखंडनीय दोनों होती है।
4. विबंध पक्षकारों के मुंह को बंद कर देता है। 4. उपधारणा सबूत की आवश्यकता को समाप्त करती है।
5. विबंध साम्या के आधार पर किया जा सकता है। 5. उपधारणा का आधार प्रकृति के नियम,मानवीय आचरण तथा विधि के प्रावधान होते हैं।

 

इसे भी पढ़े :- स्वीकृति एवं संस्वीकृति में अंतर | Distinction between Admission and Confession in hindi